Payment System, What is the plan of Hike Messenger.










              v/s







हाल ही में रिपोर्ट्स से यह खुलासा हुआ था कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप जल्द ही भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत करेगी. लेकिन अब खबर यह है कि स्वदेशी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Hike व्हाट्सऐप से पहले ही डिजिटल पेमेंट लॉन्च करने की तैयारी में है. Follow



रिपोर्ट्स के मुताबिक Hike में पेमेंट सर्विस लाने के लिए चीनी इंटरनेट दिग्गज टेंसेंट ने वेंचर कैपिटल फंड निवेश किया है. यानी अगर कंपनी ने ऐसा किया तो Hike पहला स्वदेशी मैसेंजर होगा जिसमें डिजिटल पेमेंट का भी फीचर दिया जाएगा.




पिछले साल टेंसेंट और फॉक्सकॉन ने Hike में 175 मिलिनय डॉलर का निवेश किया है . रिपोर्ट्स के मुताबिक Hike अपने मैसेंजर में UPI प्लैटफॉर्म को लिंक करके पेमेंट सिस्टम शुरू करेगी.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि WhatsApp को अपना पेमेंट प्लैटफॉर्म लॉन्च करने में कम से कम छह महीने का समय लेगा. लेकिन Hike का पेमेंट सिस्टम बन कर तैयार है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

अगर आपने WeChat यूज किया है या इसका नाम सुना है तो आपको शायद पता होगा कि इसकी पेरेंट कंपनी टेंसेंट ही है. गौरतलब है कि WeChat चीन के सबसे बड़े मैसेंजर बेस्ड बेमेंट सिस्टम में से एक है और यह Hike के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

जाहिर है मैसेंजर में UPI प्लेटफॉर्म लिंक करने के लिए कंपनी को जरूरत होगी कि कई बैंक भी साथ जुड़ें. इसलिए Hike भारतीय बैंकों के साथ भी करार कर सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है.

What you think, Write a comment below.


Follow and get lot of updates and more


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular

icegate registration with dsc | Unable to execute PKI Component

MFS100 mantra driver installation and RD service

Repair Hikvision IP Camera | Cable color codding