सिर्फ 30 सेकंड में Hack हो सकता है आपका WhatsApp अकाउंट, जानिए कैसे WhatsApp in 30 Sec. How?
चंद सेकेंड में आपके व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता है। लेकिन इन बातों को फॉलो कर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं
किसी फर्म ने एक वीडियो जारी किया किया था जिसमें व्हाट्सएप को हैक करते हुए दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि हैकर ने यूजर का फोन एक बार लेकर उसके व्हाट्सएप वेब के जरिये अपने कंप्यूटर में सामने वाले का व्हाट्सएप को ऑन कर दिया। कंप्यूटर में व्हाट्सएप को ओपन करते ही सिर्फ 30 सेकेंड में सारे फोटोज, वीडियो और चैट सामने वाले के सिस्टम में चले जाते है। लेकिन यह वीडियो सिर्फ यूजर्स को जागरूक करने के लिए जारी किया गया था। कहीं न कहीं यह एक बड़ा सवाल है जो कि व्हाट्सएप के सिक्योरिटी पर उठाया गया है।
किसी फर्म ने एक वीडियो जारी किया किया था जिसमें व्हाट्सएप को हैक करते हुए दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि हैकर ने यूजर का फोन एक बार लेकर उसके व्हाट्सएप वेब के जरिये अपने कंप्यूटर में सामने वाले का व्हाट्सएप को ऑन कर दिया। कंप्यूटर में व्हाट्सएप को ओपन करते ही सिर्फ 30 सेकेंड में सारे फोटोज, वीडियो और चैट सामने वाले के सिस्टम में चले जाते है। लेकिन यह वीडियो सिर्फ यूजर्स को जागरूक करने के लिए जारी किया गया था। कहीं न कहीं यह एक बड़ा सवाल है जो कि व्हाट्सएप के सिक्योरिटी पर उठाया गया है।
कैसे बचें:
1. अपने व्हाट्सएप को पासवर्ड देकर सेव करके रखें।
2. अपने अकाउंट में जाकर व्हाट्सएप वेब सेटिंग में जाकर देख लें कि कोई दूसरा डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट हैं या नहीं।
3. इसके अलावा अकाउंट के सेटिंग में चैट्स एंड कॉल्स में एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आप अपने पूरे चैट को ईमेल में भेज सकते हैं।
4. इसके लिए अपने ईमेल में जाकर चेक करें कि कोई ऐसा मेल आपकी आईडी में आया है या नहीं।
5. इसके साथ ही आप अपने जीमेल को भी पासवर्ड से लॉक करके रखें।
______________________________________
Follow For More Updates
Comments
Post a Comment
Thanks to write us