GST के बाद स्मार्टफोन्स के दाम What is the effect of GST on smartphone
क्या कहना है कंपनियों का?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी, ओप्पो और लावा का कहना है कि वह GST लागू होने के बाद 1 जुलाई से अपने स्मार्टफोंस की कीमतों में वृद्धि नहीं करेंगी। वहीं इंटेक्स टेक्नोलॉजी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राजीव जैन के मुताबिक लॉन्च होने वाले नए फोन्स की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है और मौजूदा फोन्स की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भी अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स में दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही है। हालांकि वह नए मॉडल्स की कीमतों में सरकार द्वारा निर्धारित कर से कीमत लागू करेगी।
GST के बाद 4-5% होगी वृद्धि:
जीएसटी लागू होने के बाद विदेशों से मंगाए जाने वाले स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे। सरकार ने इंपोर्टेड मोबाइल फोन पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाई है।
जीएसटी लागू होने के बाद विदेशों से मंगाए जाने वाले स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे। सरकार ने इंपोर्टेड मोबाइल फोन पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाई है।
इंडस्ट्री डाटा के अनुसार इसमें अगर हम मोबाइल पर VAT की चर्चा करें तो यह 5% है और इसमें 1% एक्साइज ड्यूटी लगती है। तो कुल मिलाकर देश में मोबाइल फोंस पर 6% टैक्स देना होता है। अब इस मामले में अगर GST पर चर्चा करें तो अब एक ही टैक्स यानी 12% लगेगा, जिससे कीमत में लगभग 4-5% की वृद्धि हो जाएगी। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में 8%-9% रेट होंगे जो कि मामूली बढ़त देखी जाएगी।
Comments
Post a Comment
Thanks to write us