भारत में मोबाइल पेमेंट लॉन्च करने वाला पहला मैसेजिंग ऐप Hike
भारतीय मैसेजिंग ऐप हाइक ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट वॉलेट लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही यह भारत का पहला मैसेजिंग ऐप है, जो पेमेंट वॉलेट भी बन गया है। Hike के भारत में 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिसे दिसंबर 2012 में लॉन्च किया गया था।
India :
India :
यह सर्विस यूपीआई (यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस) सिस्टम पर काम करेगी। माना जा रहा है कि व्हाट्सएप भी इस साल के आखिर तक पेमेंट फैसिलिटी शुरू कर सकता है। हाइक के चीफ एग्जीक्यूटिव केविन भारती मित्तल ने कहा कि वे टेन्सेंट की वीचैट से प्रेरित होकर यह सर्विस शुरू कर रहे हैं।
यूपीआई सिस्टम के जरिये मनी ट्रांसफर के लिए हाइक ने यस बैंक से पार्टनरशिप की है। भारती सॉफ्टबैंक, टेन्सेंट और टाइगर ग्लोबल इसमें 26 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुके हैं। यह जापान की सॉफ्टबैंक और भारती एंटरप्राइजेज का ज्वाइंट वेंचर है।
______________________________________
________________________________________________
Lets know about Paytm Payments Bank Limited
click below link
http://talkmelive.blogspot.in/2017/05/paytm-payments-banks.html
__________________________________________
https://talkmelive.blogspot.in/2017/06/bsnl-444-plan-4-gb-per-day.html
__________________________________________
Comments
Post a Comment
Thanks to write us