WhatsApp Update जाने क्या नया है
July 5, 2017
Update your WhatsApp now
Latest
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स को पेश किया है, जिससे आपके मैसेजिंग का एक्सपिरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने जो फीचर्स यूजर्स को दिए हैं उससे अब आप अपने मैसेजिंग टेक्स्ट को इटैलिक और बोल्ड कर सकते हैं. टेक्स्ट का कलर बदल सकते हैं. इटैलिक और बोल्ड करने का ऑप्शन पहले से ही यूं तो ऐप में मौजूद था लेकिन प्रक्रिया थोड़ी जटिल थी. इसके अलावा अब आप व्हाट्सऐप की मदद से कुछ प्री-लोडेड GIFs फाइल भी भेज सकते हैं और अब इमोजी भी सर्च केर सकते हैं.
___________________________________________________
• आप एक बार फिर अपने प्रोफाइल में एक text-only सेट कर सकते हैं और इसके बारे में के बारे में कहा जाता है सेटिंग्स को टैप करें और फिर इसे edit करने के लिए आपका प्रोफ़ाइल नाम।
• व्हाट्सएप के भीतर से सही एनिमेटेड जीआईएफ़ के लिए खोजें चैट में इमोजी बटन टैप करें और फिर start करने के लिए इमोजी पैनल के नीचे GIF पर टैप करें।
for more information
https://plus.google.com/102326472305529033337/posts/gmK9Azpyypa
_________________________________________________________________
ये वो समुन्द्र है जो आपस में कभी नहीं मिलते, जरूर देखे
Update your WhatsApp now
Latest
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स को पेश किया है, जिससे आपके मैसेजिंग का एक्सपिरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने जो फीचर्स यूजर्स को दिए हैं उससे अब आप अपने मैसेजिंग टेक्स्ट को इटैलिक और बोल्ड कर सकते हैं. टेक्स्ट का कलर बदल सकते हैं. इटैलिक और बोल्ड करने का ऑप्शन पहले से ही यूं तो ऐप में मौजूद था लेकिन प्रक्रिया थोड़ी जटिल थी. इसके अलावा अब आप व्हाट्सऐप की मदद से कुछ प्री-लोडेड GIFs फाइल भी भेज सकते हैं और अब इमोजी भी सर्च केर सकते हैं.
___________________________________________________
HIGHLIGHTS
- We don't yet see the new features, despite being on the beta
- Users can now share media files as a bundle, reports claim
- WhatsApp call screen is said to have been refreshed as well
WHAT'S NEW
• You can once again set a text-only update in your profile and it's called About. Tap Settings and then your profile name to edit it. Thanks for the feedback!
• Search for the perfect animated GIF right from within WhatsApp. Tap the emoji button in a chat and then tap GIF at the bottom of the emoji panel to get started.
• व्हाट्सएप के भीतर से सही एनिमेटेड जीआईएफ़ के लिए खोजें चैट में इमोजी बटन टैप करें और फिर start करने के लिए इमोजी पैनल के नीचे GIF पर टैप करें।
for more information
https://plus.google.com/102326472305529033337/posts/gmK9Azpyypa
_________________________________________________________________
ये वो समुन्द्र है जो आपस में कभी नहीं मिलते, जरूर देखे
Follow for more Tech Updates
Comments
Post a Comment
Thanks to write us