यहां मिलता है सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत 5000 से होती है शुरू
दिल्ली के फेमस नेहरु प्लेस मार्किट में कई ऐसी दुकानें है जहां लैपटॉप की कीमत 7000 रुपये में शुरू होती है



किसी भी गैजेट्स की कीमत उसके फीचर्स पर निर्भर करती हैं। वो चाहें स्मार्टफोन हो या लैपटॉप, उसका प्रोसेसर, हार्डवेयर और ब्रैंड ही उस गैजेट्स की कीमत तय करता है। जितने अच्छे फीचर्स उतनी ज्यादा कीमत। एक अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला हर यूजर्स चाहता है कि उसे कम कीमत में अच्छा लैपटॉप या स्मार्टफोन मिले। एक अच्छे और फास्ट प्रोसेसर से लैस लैपटॉप की कीमत भी काफी ज्यादा होती है, जैसे- 30,000 से 50,000 रुपये। ऐसे में अगर वो यूजर्स के बजट में ना हो तो निराश होना स्वाभाविक है।
किलो के भाव मिलती है लैपटॉप:
लेकिन सोचिये अगर यही लैपटॉप आपको 5-7 हजार रुपये प्रति किलो में मिले तो? जी हां, दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहां अच्छे लैपटॉप कम कीमत में खरीदने को मिलते हैं। दिल्ली के फेमस नेहरु प्लेस मार्किट में कई ऐसी दुकानें है जहां लैपटॉप की कीमत 7000 रुपये में शुरू होती है। आपको बता दें कि नेहरू प्लेस मार्किट भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी और सस्ती मार्किट है।
_________________________________________________________________
😄 Follow here and get lot of updates and more




Comments
Post a Comment
Thanks to write us